आईटी कंपनी के एक अधिकारी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 6.99 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खाते से 6.99 लाख रुपये कर लिए ट्रांसफर
वैक्सन कालोनी के रहने वाले करन ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि वह आईटी कंपनी में नोएडा में कार्यरत हैं। उनका बैंक खाता इंडसइंड बैंक में है। उन्हें 30 मार्च को पता लगा कि उनके बैंक खाते में अकाउंट में तीन बैनिफिशरी जोड़े गए थे। उसके बाद उनके खाते से पांच बार में 6.99 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।
फर्जी खाता खोलकर की धोखाधड़ी
किसी ने फर्जी खाते खोलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। करन का कहना है कि उन्होंने किसी को ओटीपी नहीं दिया और न ही कोई लिंक मिला। उन्हें रुपये निकाले जाने का पता लगा तो उन्होंने बैंक में संपर्क किया। तब उन्हें पता लगा कि उनके खाते से कोई रुपये नहीं निकले है।
उन्होंने खाते में जमा करीब 8.84 लाख रुपये की एफडी करा दी। वह वापस आए तो बैंक से सूचना मिली कि उनकी एफडी नहीं हो सकी है। उनके खाते से 6.99 लाख रुपये का फ्राड हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।