sonipat ncr sonipat 2 lakh rupees cheated from a woman in the name of part time job

Sonipat: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर महिला से ठगे 2 लाख रुपये, यूट्यूब चैनल लाइक करा ठगों ने बनाया शिकार

जरा हटके टैकनोलजी सोनीपत

साइबर ठगों ने ऑनलाइन जाब देने के नाम पर एक और महिला को अपना शिकार बनाया है। ठगों ने यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने व उसके बाद इनवेस्ट करने के नाम पर उनसे दो लाख रुपये ठग लिए। महिला ने साइबर थाना दक्षिण में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

चैनल लाइक करने पर भेजे रुपये

थाने में दी शिकायत में सेक्टर 66 निवासी दिव्या महाजन ने कहा कि 24 अप्रैल को उनके वॉट्सऐप पर शारिका के नाम से मैसेज आया। उसने मुझे टेलीग्राम ज्वॉइन करने और टास्क पूरे करने पर पैसे देने की बात कही। पहली बार यूट्यूब चैनल लाइक करने पर महिला के खाते में 150 रुपये भेज दिए गए।

रुपये देकर ठगों ने जाल में फंसाया

इसके बाद उसे हर रोज खाते में पैसे भेजे जाने लगे। चार दिन तक उसे एक हजार रुपये ज्यादा भेज दिए गए। इसके बाद उनसे एक हजार रुपये इनवेस्ट कर ब्याज के साथ पैसे मिलने की बात कही गई। एक हजार के बदले उन्हें 13 सौ रुपये दिए गए। दिव्या ठगों के जाल में फंस गईं।

इसके बाद ठगों ने उनसे कई बार में दो लाख रुपये जमा करा लिए। जब दिव्या ने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होंने और पैसे देकर जमा की गई राशि वापस पाने के लिए कहा। इस पर दिव्या को ठगी का अहसास हुआ। साइबर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी ठगों ने कई महिलाओं को पार्ट टाइम जाब देने के नाम पर ठगी की है।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *