गोहाना। रोहतक-पानीपत हाईवे पर गांव माहरा के पास दो बाइक आपस में टकराने से युवक की मौत हो गई और उनका भाई व साली घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर कलां रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दूसरे बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जींद के गांव ऐचरा कलां निवासी प्रवीण ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात को बाइक पर सवार होकर अपने भाई टिंकू व साली गुरुग्राम के मानेसर की रहने वाली राजेश्वरी के साथ रोहतक से गोहाना जा रहे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे जब वह माहरा गांव के पास पहुंचे तो एक बाइक ने उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार दी। इससे वह तीनों नीचे गिर गए और घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां पर टिंकू की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रवीण व राजेश्वरी को खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को टिंकू के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
गांव माहरा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।
– रमेश चंद्र, थाना प्रभारी, मुरथल।