UPSC Result 2023

UPSC Result 2023: निधि ने फिर किया कमाल; पहले अटेम्प्ट में बनी थी DGM, दूसरे में मिली 88वीं रैंक

जरा हटके ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा सोनीपत

यूपीएससी 2023 के परिणामों में मुरथल की निधि ने 88वां रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है. हालांकि 2021 में जब उसने पहला अटेम्प्ट किया था, तब उसे 286वीं रैंक मिली थी. निधि ने तभी ठान लिया था कि एक बार फिर से किस्मत को आजमाना है और सपने को पूरा करना है.

देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी को पास करना हर छात्र का सपना होता है, लेकिन सोनीपत के छोटे से गांव मुरथल की रहने वाली निधि कौशिक ने इस परीक्षा को दो बार पास करके अपने परिवार का नाम रोशन किया है. 2021 में निधि ने 286वीं रैंक हासिल की थी और सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली थी.

वर्तमान में वह चंडीगढ़ कैडर में ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट में बतौर डीजीएम के पद पर ट्रेनी है, लेकिन इस साल यूपीएससी में उसने 88वीं रैंक हासिल कर दोबारा से यह साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं. उसका सपना था कि वह यूपीएससी की परीक्षा में 100 रैंक तक रहे. निधि की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है.

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *