sonipat theft incident gannaur transporter house stolen cash gold jewelry cctv gumad road

सोनीपत में 5 लाख कैश-20 तोले सोने के जेवर चोरी:ट्रांसपोर्टर के घर में घुसे चोर; नशीला स्प्रे कर परिवार को किया बेसुध

जरा हटके सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। चोर खिड़की तोड़ कर घर में घुसे और वहां सो रहे सदस्यों को कोई नशीला पदार्थ सूंघा कर बेसुध कर दिया। इसके बाद वे घर से 5 लाख रुपए कैश और 20 तोले के करीब सोने के जेवर चोरी कर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। चोरों की संख्या 6 थी और 5 ने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे। एक बिना मास्क का था, जो कि हाथ से चेहरा छिपाए रहा। गन्नौर पुलिस छानबीन में लगी है।

बताया गया है कि मूल रूप से गांव गुमड़ के रहने वाले विक्रम पहल उर्फ मोनू अपने परिवार के साथ गन्नौर में गुमड़ रोड पर रहता है। उसका ट्रांसपोर्ट का काम है। वह सोनीपत ट्रक यूनियन का सचिव भी है। रात को वह घर को अच्छे से बंद कर सो गया। उसके अलावा घर में पत्नी ज्योति, बेटे सोहम व जतिन भी थे।

छत के रास्ते घुसे चोर

इस बीच रात को चोर उसके मकान की छत पर चढ़ गए। वहां उपर के कमरे की खिड़की तोड़ी ओर मकान के अंदर घुस गए। बरसात का मौसम था और हवा भी तेज चल रही थी। इस कारण परिवार के सदस्यों को चोरों के घर में घुसने का कोई आभास नहीं हुआ।

अलमारी का तोड़ा ताला

चोर नीचे आए और उन्होंने घर में सो रहे सदस्यों पर कोई नशीला स्प्रे कर दिया। इसके बाद वे सोते सोते ही बेसुध हो गए। चोरों ने इसके बाद पूरे घर को बड़े आराम से खंगाला। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ा और वहां से 5 लाख रुपए कैश और 20 तोले सोने और करीब ढ़ाई किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इसके बाद वे घर का गेट खोल कर फरार हो गए।

विक्रम सुबह साढ़े 4 बजे उठा तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त देख कर वे चकरा गया। इसके बाद विक्रम ने घर में लगे सीसीटीवी को चैक किया तो सामने आया कि घर में चोर घुसे थे। अलमारी संभाली तो कैश और सोने चांदी के जेवर गायब मिले। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। चोरों ने घर में रात को खूब उत्पात मचाया।

विक्रम ने बताया कि मेन गेट को तौलिये से बांध रखा था। जिस कमरे में बच्चों के साथ पत्नी ज्योति सो रही थी, उस कमरे की बाहर से कुंडी लगी थी। रखी थी। चोर घर की डोर बैल भी सीसीटीवी की डीवीआर के वहम में उठा ले गए। साथ ही गाड़ी की चाबी भी नहीं मिली।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *