संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 02 Sep 2023 01:03 AM IST
फोटो :17: गांव लाठ में युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस टीम के साथ। स्रोत : पुलि
गोहाना। गांव लाठ में युवक की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में सीआईए गोहाना की टीम ने पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी गांव लाठ निवासी विक्की को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गोहाना में खरखौदा मोड़ से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में एसीपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को गांव लाठ निवासी रणबीर ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि घटना के दिन उनके बेटे सूरज (27) दोपहर को अपने साथी गांव के ही जितेंद्र के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब वह गांव में चौपाल के पास पहुंचे तो अचानक दो बाइक पर गांव के छह युवक सवार होकर पहुंचे थे। उनमें विक्की, विक्रम उर्फ गोलू, अजय उर्फ सोनू, विजय व जगबीर उर्फ नोनी तथा अन्य थे। सभी हाथों में पिस्तौल लिए थे। उन्होंने आते ही पिस्तौल निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। हमलावरों ने करीब 13-14 गोलियां चलाईं थी। सूरज को सिर, पेट, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर पांच-छह गोलियां मारी गई थीं। जितेंद्र को भी एक गोली पेट में मारी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों विक्रम उर्फ गोलू व विजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब आरोपी विक्की को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से पांच दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम था।
फोटो :17: गांव लाठ में युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस टीम के साथ। स्रोत : पुलि
Source link