सोनीपत : हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से मुरथल में निर्माणाधीन सब यार्ड 15 मार्च तक पूरा होगा। इसके बाद रबी सीजन में किसान यहीं फसल लेकर आएंगे। उन्हें अन्य केंद्र पर फसल बेचने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस सब यार्ड को तैयार करने के लिए विपणन बोर्ड के अधिकारियों ने निर्माण एजेंसी को विशेष निर्देश दिए हैं। इस यार्ड के शुरू होने से आसपास के 20 से अधिक गांवों के किसानों को सुविधा मिलेगी। यही नहीं सब यार्ड में किसानों को अन्य सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
अस्थायी केंद्र से मिलेगा छुटकारा
सोनीपत और राई के जीटी रोड क्षेत्र में सीजन अनुसार करीब 50 हजार हेक्टेयर में गेहूं का उत्पादन होता है। उत्पादन के अनुसार किसान अपनी फसलों को बेच सकें, इसके लिए प्रदेश सरकार ने विपणन बोर्ड के अंतर्गत सोनीपत में एक अनाजमंडी और आसपास के क्षेत्र में कई खरीद केंद्र भी बनाए हैं। इनमें मोहाना, हुल्लाहेड़ी व नाहरा के खरीद केंद्र शामिल हैं। बोर्ड की ओर से जीटी रोड क्षेत्र के किसानों के लिए एजुकेशन सिटी में अस्थायी सेंटर बनाया गया है। यह अस्थायी केंद्र कई गांवों से दूर है और यहां किसानों को स्थायी केंद्र की तरह अन्य सुविधाएं नहीं मिल पाती है। इससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसको लेकर किसानों ने सरकार से स्थायी सब यार्ड बनाने की मांग की थी।
नवंबर, 2016 में मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा