गोहाना के ओम पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल के साथ करीब 1 करोड़ 60 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने लखनऊ में बैठकर इस पूरी ठगी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद सोनीपत पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड हैक किया
15 मई को गोहाना के ओम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने साइबर थाने में इस पूरे मामले की शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपितों ने स्कूल के खाते से एक करोड़ 59 लाख 50 हजार 47 रुपए इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड हैक करके साइबर ठगी की।
यूपी में रहने वाला है साइबर ठगी का मास्टरमाइंड
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में धर्मेंद्र कुमार, शमा परवीन ठाकुरगंज, सर्वेश कुमार दुबे और दिग्विजय सिंह उर्फ बबलू पटेल शामिल है। वहीं, साइबर ठगी का मास्टरमाइंड प्रभु जगदीप पटवा जिला गोंडा यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपितों से 14 लाख रुपए नगद, 6.35 लाख के सोने के आभूषण, 12 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड में फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड बरामद किए हैं। आरोपितों को जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।