मानसून से पहले यमुना नदी में आने वाली बाढ़ से बचाव कार्य के लिए सोनीपत डीसी समेत आला अधिकारियों ने यमुना नदी में बाढ़ प्रबंधन का जायजा लेने के लिए दौरा किया. यमुना नदी के सीमा क्षेत्र में आने वाले सभी घाटों ,ड्रेनों, सड़कों व पुलों का भी निरीक्षण इस दौरान किया गया। वही सोनीपत डीसी का कहना है कि मानसून से पहले एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी.
तस्वीरें सोनीपत के यमुना नदी की है जहां पर आप देख सकते हैं कि सोनीपत डीसी समेत आला अधिकारी यमुना नदी पर बाढ़ प्रबंधन का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान सोनीपत के टिकोला घाट ,मिमारपुर घाट, बडोली घाट ,असदपुर घाट समेत सभी घाटों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने जिले के लगभग 42 किलोमीटर में लगने वाले 23 गांव कि सीमा क्षेत्र में आने वाले सभी घाटों के दौरे के साथ बांधो,ड्रेन ,सड़को व पुलों का भी निरीक्षण किया. यह दौरा मानसून से पहले आला अधिकारियों ने इसलिए किया है ताकि मानसून के दौरान अगर बाढ़ आती है तो गांव के किसानों को भारी नुकसान ना हो.
मानसून से पहले भेजी जाएगी रिपोर्ट
सोनीपत डीसी ललित सिवाच ने कहा कि मानसून से पहले बाढ़ प्रबंधों का जायजा लेने के लिए सरकार के आदेशानुसार जिले की कमेटी ने यमुना नदी का दौरा किया है.इस दौरान यमुना नदी में लगने वाले 23 गांव के सभी घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि बारिश के दौरान यमुना नदी में आने वाली बाढ़ से किसानों को फसल का ज्यादा नुकसान ना हो. कमेटी लगातार निरीक्षण कर रही है और एक रिपोर्ट बनाकर मानसून से पहले सरकार के पास भेज दी जाएगी.