सोनीपत। शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे करीब 195 में से महज 50 सीसीटीवी ही काम कर रहे हैं। सर्दी बढ़ने के साथ ही शहर में चोरी व झपटी जैसी वारदात बढ़ रही हैं। जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व निगम आयुक्त से विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी को ठीक करवाने की मांग की है।
जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला व चेयरमैन संजय वर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सरकार की ओर से लाखों रुपये खर्च करके विभिन्न चौराहों पर करीब 195 सीसीटीवी लगवाए गए थे। इनमें से अब मात्र करीब 50 सीसीटीवी ही काम कर रहे है, जबकि अन्य बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में चोरी व छीना झपटी जैसी वारदात बढ़ जाती हैं। ऐसे में विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी का लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। सरकार की ओर से सीसीटीवी पर राशि खर्च करने के बावजूद लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उचित प्रबंध नहीं हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी को जल्द ठीक करवाया जाए। साथ ही इनके रखरखाव की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाए, ताकि शहर में होने वाले अपराधों में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी ठीक होने से अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकता है।
शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी को ठीक कराने के लिए सरकार की ओर से 1.35 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। जिसके लिए जल्द ही दोबारा टेंडर लगाया जाएगा। जिन चौराहों पर सीसीटीवी खराब हैं, उन्हें जल्द ही ठीक कराया जाएगा।
निजेश कुमार, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम