बरसात के कारण बिजली निगम के इंसुलेटर व कंडक्टर जले, शहर में बाधित हुई बिजली

ब्रेकिंग न्यूज़ सोनीपत

उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा यूं तो बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर के तरह-तरह के दावे किए जाते हैं कि उनके पास सभी प्रकार की व्यवस्था समुचित है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन, बरसात होने पर शहर भर में बिजली गुल हो जाती है। बुधवार को दिनभर साइक्लोन की वजह से शहर में बरसात होती रही जिसकी वजह से दिनभर शहर के अलग-अलग हिस्से में बिजली का कट लगता रहा।

लेकिन शाम को तो हद ही हो गई। रात के 9:30 बजे तक कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई। जिसको लेकर के लोगों को बेचैनी बढ़ गई। बिजली निगम के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इंसुलेटर और कंडक्टर में खराबी की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।

यहां सबसे ज्यादा परेशानी शहर के ईदगाह कॉलोनी, तारानगर, जीवन नगर, मॉडल टाउन, सुभाष चौक, टीचर कॉलोनी, वेस्ट राम नगर, इंद्रपुरी, जीवन नगर, नरेंद्र नगर, रूपनगर, राजीव कॉलोनी, सहित पूरे शहर में लोगों को बिजली के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।

^दिन भर बरसात की वजह से इंसुलेटर और कंडक्टर में खराबी आई है। जिसकी मरम्मत हो रही है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द ही पूरे शहर में बिजली आपूर्ति कर दें। -जेसी शर्मा, एक्सईएन बिजली निगम सोनीपत।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *