सोनीपत :- सोनीपत से रोहतक का सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत देने वाली खबर है. आपको बता दें कि Roadways विभाग ने सोनीपत से रोहतक का किराया 5 रुपये कम कर दिया है. जिसके बाद अब सोनीपत से रोहतक तक बस यात्रियों को केवल 55 रूपये ही अदा करने पड़ेंगे. इससे पहले बस यात्रियों को सोनीपत से रोहतक तक 60 रूपये किराया देना पड़ता था. इस संबंध में Roadways GM ने सभी परिचालकों को संशोधित किराया ही लेने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. यह निर्देश Private Buses पर भी लागू होते हैं.
पहले था 60 रूपये किराया
आपको बता दें कि सोनीपत से रोहतक के बीच में दूरी करीब 52 किलोमीटर है. परंतु बोहर गांव में नहरों पर पुल निर्माण का कार्य चलने के कारण Roadways बसों को बाहर से बाईपास होते हुए दिल्ली रोड का चक्कर काटते हुए Roadways Bus Stand पर पहुंचना पड़ता था. जिसके कारण रोडवेज ने सोनीपत से रोहतक का किराया 55 रूपये प्रति यात्री से बढ़ाकर 60 रूपये प्रति यात्री कर दिया था.
अब शीला Bypass से गुजरेगी बसे
बोहर गांव में नहर पर पुल का निर्माण होने और गांव में सड़क निर्माण का काम भी पूरा होने के बाद अब Roadways की बसे सीधे बोहर से शीला Bypass पर पहुंचेंगे. जिसकी वजह से सोनीपत से रोहतक के सफर की दूरी कम हो जाएगी . इसका सीधा फायदा यात्रियों को होगा. आपको बता दें कि इससे पहले रोडवेज की बसों को सोनीपत रोहतक सड़क मार्ग से बोहर के पास से Bypass का इस्तेमाल करते हुए सांपला – रोहतक मार्ग पर पहुंचना पड़ता था.
सोनीपत Bus डिप्पो पर परिचालकों की कमी
वहीं दूसरी तरफ सोनीपत बस डिपो पर परिचालकों की कमी की वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.शनिवार को भी मकर सक्रांति पर्व के दिन Roadways ने सोनीपत बस अड्डे से महज 73 बसों को ही सड़क पर उतारा. इसी वजह से सोनीपत से दिल्ली, सोनीपत से खानपुर, सोनीपत से पानीपत, सोनीपत से बागपत सहित विभिन्न रूटों पर घंटों तक यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा. आपको बता दें कि सोनीपत बस डिपो में अब रोडवेज की 54 बसें ही शेष रह गई है. वही किलोमीटर स्कीम के तहत रोडवेज के पास मौजूदा समय में करीब 42 बसें हैं. परिचालकों की कमी के कारण से शनिवार और रविवार को बसों के संचालन में दिक्कत झेलनी पड़ रही है.