गन्नौर। गांव पांची जाटान में 22 वर्षीय युवती की कनेर के बीज का सेवन करने से मौत हो गई। सूचना के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का कुछ माह पहले शादी के लिए किया गया रिश्ता टूट गया था। इसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। बुधवार को जब वह खाना खा रहे थे तो उनकी बेटी को उल्टियां हुईं। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब उन्होंने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि कनेर का बीज खाया है। वह बेटी को इलाज के लिए खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल अस्पताल लेकर गए, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी एसआई महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।