गन्नौर : मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत गन्नौर उपमंडलीय परिसर में करीब 95 लाख की लागत से एसडीएम व तहसीलदार के लिए दो आवासों का निर्माण सड़क एवं भवन विभाग द्वारा किया जा रहा है। विभाग ने इसका निर्माण शुरू करवा दिया था लेकिन अब विभाग द्वारा ठेकेदार को भुगतान न दिए जाने के चलते ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। ठेकेदार द्वारा कार्य बंद करने की सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र पाल ने संज्ञान लेते हुए सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को तलब कर मुख्यमंत्री घोषणा के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार मुकेश गोस्वामी ने बताया कि उनकी एजेंसी दोनों भवनों का करीब 75 प्रतिशत कार्य पूरा कर चुकी है, लेकिन भुगतान न होने के कारण अब वे ये काम करवाने में असमर्थ हैं। सीमेंट भी बाहर से मंगवाकर लगवाई
ठेकेदार मुकेश गोस्वामी ने बताया कि इस कार्य में कई दिक्कतें आ रही हैं। विभाग के पास सीमेंट नहीं आई तो उसने बाजार से सीमेंट लेकर इस कार्य को करवाया है। उन्होंने बताया कि आवास निर्माण पर 95 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं लेकिन विभाग की तरफ से उन्हें केवल 10-12 लाख रुपये की ही मिले। वह विभाग के अधिकारियों से लगातार भुगतान करने का आग्रह करते रहे, लेकिन उन्हें पेमेंट नहीं मिली। दीपावली से पहले तैयार करने हैं आवास
एसडीएम सुरेंद्र पाल ने बताया कि सड़क एवं भवन निर्माण विभाग ने दीपावली से पहले दोनों आवास तैयार करके उपमंडल प्रशासन को सौंपने थे लेकिन कई दिनों से उनका निर्माण कार्य बंद पड़ा है। इसको लेकर उन्होंने विभाग के एक्सईएन व जेई को बुलाकर हिदायत दी है कि इस कार्य के साथ ही सीएम घोषणा के बाकी बचे कामों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाना सुनिश्चित करें।