सोनीपत में सेक्टर-15 आउटर पर गेटवे स्कूल के पास मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने आबकारी विभाग की टीम के साथ छापा मार अवैध हुक्का बार व अहाता पकड़ा है। टीम को वहां 10 लोग हुक्का व शराब पीते मिले। पुलिस ने इस संबंध में आबकारी विभाग के निरीक्षक के बयान पर अवैध शराब अधिनियम में 21 (1) कोप्टा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आबकारी विभाग के निरीक्षक जय भगवान ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गेटवे स्कूल के पास अवैध अहाता व हुक्का बार चलाने की सूचना दी थी। जिस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के एसआई सुनील कुमार व उनकी टीम के साथ वह गेटवे स्कूल के पास कैफे रियाना पर पहुंचे। वहां पर टीम को करीब 10 लोग शराब व हुक्का पीते मिले। पुलिस ने मौके से पांच हुक्के व चार डिब्बी मिंट फ्लेवर तंबाकू मिला। कैफे में करीब 20 मेज, सोफे व कुर्सियां रखी थी। जिन पर एक साथ करीब 60 लोग बैठ सकते थे।
पुलिस को वहां काउंटर पर युवक बैठा मिला। जिसने अपनी पहचान धर्मेंद्र उर्फ वीशु के रूप में दी। उससे शराब व हुक्का पिलाने के लिए लाइसेंस दिखाने को कहा तो वह कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। जिस पर आरोपी के खिलाफ अवैध शराब अधिनियम में 21 (1) कोप्टा एक्ट 2003 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि वह एक साल से यहां पर अहाता व हुक्का बार चला रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।