दृष्टिहीन यात्रियों को रेलवे स्टेशन की डायरेक्शन (दिशा) जानने के लिए किसी के सहारे या दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह मार्गदर्शिका बोर्ड को हाथ लगाते ही सोनीपत स्टेशन की पूरी डायरेक्शन जान सकेंगे। एक एनजीओ ने दिल्ली मंडल के तहत आने वाले सोनीपत स्टेशन पर कुल 50 ब्रेल लिपि संकेतक लगवाए हैं। जिससे दृष्टिबाधित लोगों के लिए रेल यात्रा करना सुगम होगा। साथ ही यात्री बुकिंग खिड़की, प्लेटफार्म व शौचालय से लेकर सभी व्यवस्था का पता लगा सकेंगे।
अधिकारी कार्यालय व शौचालय सहित सभी व्यवस्थाओं का लगा सकेंगे पता
सोनीपत स्टेशन से रोजाना करीब 40 हजार यात्री दिल्ली व अंबाला रूट पर आवागमन करते हैं। इनमें कुछ यात्री दृष्टिबाधित भी होते हैं। ऐसे में उनको सोनीपत स्टेशन पर अब चाहे अधिकारी कार्यालय, राजकीय रेलवे पुलिस भवन, रेलवे पुलिस बल भवन, प्रतीक्षालय कक्ष में जाना हो या फिर टिकट खरीदने के लिए बुकिंग कार्यालय व सीढि़यों की सहायता से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना हो, ऐसे में उन्हें किसी की सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगाया गया मार्गदर्शिका बोर्ड
स्टेशन पर ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए पीने के पानी से लेकर कैंटीन व पूछताछ केंद्र सहित सभी जगहों पर ब्रेल लिपि संकेतक लगाए गए हैं। साथ ही स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार सहित दो मार्गदर्शिका बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें ब्रेल लिपि में पूरे स्टेशन की व्यवस्था को दर्शाया गया है। इस मार्गदर्शिका पर हाथ लगाकर दृष्टिबाधित यात्री यह पता लगा सकेंगे कि स्टेशन पर किस दिशा में कौन-सी व्यवस्था की गई है। ब्रेल लिपि संकेतक किसी एनजीओ की ओर से लगाए गए हैं। जिसका नाम उजागर नहीं किया गया है, लेकिन दृष्टिहीन यात्रियों को इस सुविधा का अवश्य फायदा मिलेगा। हालांकि रेलवे की ओर से दिल्ली से अंबाला रूट के सभी स्टेशन पर ब्रेल लिपि संकेतक लगाए जाने की योजना है।
दृष्टिबाधित व दृष्टिहीन यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों को सहूलियत देते हुए मार्गदर्शिका बोर्ड के साथ एक पीली बिंदियों वाली पट्टी लगाई गई है, जिस पर उचित दूरी के साथ खड़े होकर यात्री ब्रेल लिपि मार्गदर्शिका के सहारे स्टेशन की सभी व्यवस्थाओं का अनुमान लगा लेंगे। जिससे उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्हें अधिकारियों से मिलने के लिए किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। ब्रेल लिपि का ज्ञान रखने वाले दृष्टिहीन यात्री संकेतक को आसानी से समझ सकेंगे।
ब्रेल लिपि में लगे संकेतक करवाएंगे पहचान
रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र, बुकिंग खिडक़ी, स्टेशन अधीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस भवन, रेलवे पुलिस बल भवन से लेकर शौचालय तक के बाहर ब्रेल लिपि में संकेतक लगाए गए हैं। मार्गदर्शिका से मार्ग जानकर दृष्टिबाधित यात्री इन संकेतकों की सहायता से अपने स्थान तक पहुंचकर अपना काम निपटा सकेंगे। इन विभिन्न स्थानों को उन्हें न तो ढूंढना पड़ेगा और न ही पूछने के लिए किसी पर निर्भर रहना पड़ेगा। संकेतकों की सहायता से वह हर चीज की पहचान कर सकेंगे।
अजय माइकल, जनसंपर्क अधिकारी, दिल्ली मंडल
सोनीपत स्टेशन पर एनजीओ की सहायता से कुल 50 ब्रेल लिपि संकेतक लगाए गए हैं। जिनमें दो मार्गदर्शिका बोर्ड हैं। मार्गदर्शिका के साथ पीली बिंदियों वाली पट्टी पर उचित दूरी के साथ खड़े होकर दृष्टिबाधित यात्री स्टेशन पर सभी कार्यालयों व व्यवस्थाओं की डायरेक्शन हासिल कर सकेंगे। ब्रेन लिपि संकेतक लगाने का काम पूरा हो चुका है। जिससे ब्रेल लिपि का ज्ञान रखने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।