सोनीपत। कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। जिले में बुधवार को 17 संक्रमित मिले हैं और 21 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 84 रह गई है। दूसरी ओर बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। साथ ही अस्पतालों में भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
बुधवार को 214 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इनमें आरटीपीसीआर के 157 सैंपल लिए गए। रैपिड एंटीजन टेस्ट के 57 सैंपल लिए, लेकिन कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है। आरटीपीसीआर की पुरानी 165 रिपोर्ट में से 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इससे संक्रमण दर 10.30 फीसदी रही। संक्रमित सभी मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, इनमें से दो मरीज अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं।
वहीं सिविल सर्जन का कहना है कि जिले में कोरोना के 17 संक्रमित मिले हैं। लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है। अगर किसी व्यक्ति को बुखार के लक्षण मिलते हैं तो वह स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोरोना टेस्ट जरूर कराए।