बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार (29 अगस्त) को सीबीआई टीम ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। रिया से पहली बार सीबीआई ने शुक्रवार (28 अगस्त) को मुंबई के DRDO गेस्टहाउस में लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी।
यहां वे प्रश्न हैं, जिन्हें सीबीआई ने शनिवार को पूछताछ के दूसरे दौर में रिया के सामने रखा:
- सुशांत की मौत के लिए आप खुद को कितना जिम्मेदार मानते हैं?
- क्या सुशांत ने उसके प्रति आपके रवैये में अचानक बदलाव के कारण आत्महत्या कर ली?
- अगर आपको लगता है कि सुशांत ने आपको अकेला छोड़ने के बाद अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया, तो क्या आपने इस बारे में किसी को बताने के बारे में सोचा? यदि हाँ, तो आपने अपने विचार किसके साथ साझा किए?
- क्या सुशांत ने आपको कभी बताया कि वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेंगे?
- आप सुशांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे और ‘एक पत्नी की तरह आप उसकी मानसिक स्थिति को अच्छी तरह से समझेंगे’, फिर भी आप अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने में असफल रहे, फिर हम आपको आत्महत्या के लिए क्यों नहीं गिरफ्तार करें?
- यदि आप निर्दोष हैं, तो क्या आप कोई वैज्ञानिक परीक्षण करवाने के लिए तैयार हैं?
अगर सूत्रों की माने तो पूछताछ के दौरान रिया चिढ़ गई और अपनी आवाज भी बुलंद करते हुए दावा किया कि वह निर्दोष थी। तब सीबीआई एसपी नुपूर प्रसाद ने उनसे कहा कि “अगर हमने जल्द ही आपको जेल भेज दिया, तो आप कभी भी अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर पाएंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप हमारी जांच में सहयोग करें। हमें सुशांत की मौत का मकसद ढूंढना है।”
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए।