bappi-lahiri-death

क्या है ‘ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया’, जिससे हुई बप्पी दा की मौत?

जरा हटके ब्रेकिंग न्यूज़ मनोरंजन

मुंबई (Mumbai) के क्रिटिकेयर अस्पताल (CritiCare Hospital) में 69 वर्षीय बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने 15 फरवरी की रात को आखिरी सांस ली. बता दें कि बप्पी लहरी कई स्वास्थ्य समस्याओं (Health Problems) से जूझ रहे थे. उन्हें ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) था.

क्या है ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया ?

ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) यानी ओएसए (OSA) नींद से संबंधित ब्रीदिंग डिसऑर्डर (Breathing Disorder) है. ये बीमारी (Disease) आमतौर पर ज्यादा वजन (Overweight) होने के कारण होती है. ओएसए से शरीर में बी.पी. और स्ट्रोक (B.P. And Stroke) की समस्याएं (Issues) पैदा हो जाती हैं.

ओएसए के कारण हुई मृत्यु

आसान भाषा में स्लीप एपनिया (Sleep Apnea) में सोते समय फेफड़ों (Lungs) में हवा का प्रवाह (Air Flow) रुक जाता है जिससे सांस लेने (Breathing) में परेशानी होती है. डॉक्टर्स (Doctors) के मुताबिक आधी रात से कुछ समय पहले ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) के कारण मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की मृत्यु (Death) हो गई.

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *