dengue patients

सोनीपत में डेंगू का कहर, लगातार दूसरे दिन के इसके तीन मरीजों की पुष्टि

जरा हटके ब्रेकिंग न्यूज़ लाइफस्टाइल सोनीपत

मानसून (Monsoon) का मौसम है, बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मच्‍छरों की संख्‍या में खूब वृद्धि हुई है। शहर के छोटे-बड़े कॉलोनियों से लेकर सेक्‍टर के हर बड़े क्षेत्र में मच्‍छरों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। शहर में मच्‍छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ-साथ लोग मलेरिया, बुखार और डेंगू (Dengue) जैसी बीमारियों की चपेट में अधिक आ रहे हैं।

हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) जिले में बुधवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं और इसके साथ ही यहां अब डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 21 हो गई है। मंगलवार को इसके तीन मरीज सामने आए थे।

डेंगू मलेरिया की नोडल अधिकारी डा. अनविता कौशिक ने बताया कि गांव गढ़ी सराय में 60 वर्षीय व्यक्ति, गांव सांदल कलां में 15 वर्षीय लड़की और गांव कलियाणा में 38 साल के युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्‍होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर अलर्ट है।

जिले में डेंगू का लार्वा खोजने के लिए सभी टीमें घर-घर जाकर जांच कर रही हैं। डेंगू को तब तक फैलने से नहीं रोका जा सकता जब तक सभी लोग जागरूक नहीं होंगे। लोगों को अपने आसपास लार्वा को पनपने नहीं देना है, इसके लिए पानी जमा न होने दें और जलभराव में काला तेल डाल दें। सभी के प्रयास से डेंगू को फैलने से रोका जा सकता है।

डेंगू से कैसे करें बचाव

  • अपने घर व इसके आसपास साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखें।
  • कहीं रुके हुए पानी में मच्‍छरों के पनपने की संभावना अधिक रहती है इसलिए बर्तनों व गमलों में पानी को नियमित रूप से बदलें।
  • इसके साथ ही मेनहोल, सेप्टिक टैंक, घर के आसपास के नालों और कुओं की समय-समय पर निगरानी करते रहें।
  • अगर घर या कहीं आसपास में पानी जमा है तो इस मिट्टी या दवा डालें।
  • पूरी बाजू के कपड़े पहनें यानि शरीर को ढककर रखें।
  • प्रारंभिक लक्षणों को गलती से भी अनदेखा न करें। 

डेंगू के लक्षण

  • तेज बुखार
  • सिर में दर्द
  • बदन दर्द
  • आंखों में जलन
  • शरीर में लाल निशान का पड़ना, इनका गायब होना और पुन: वापस आ जाना
  • उल्‍टी आना, चक्‍कर महसूस होना

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *