sonipat ncr sonipat fire break out in house due to gas leak woman fainted and daughter suffocated from smoke

गैस रिसाव के कारण घर में लगी आग, मां-बेटी का घुएं से घुटा दम

ब्रेकिंग न्यूज़ सोनीपत

सोनीपत शहर के बस स्टैंड के निकट एक मकान में घरेलू सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण मकान में आग लग गई।

आग की लपट में महिला और उसकी दो बच्ची फंस गई। शोर सुन कर आसपास के लोगों ने तीनों को आग से बाहर निकाला।

धुएं से घुटा दम

धुआं से दम घुटने के कारण बच्ची बेहोश हो चुकी थी, जबकि महिला का शरीर आग से झुलस गया। तीनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से महिला संजू को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

वहीं, छह साल की बच्ची सुदीक्षा और आठ साल की कायरव को रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है। सूचना पाकर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी अस्पताल पहुंचे। दूसरी ओर अग्निशमन की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया है। परिवार ने नागरिक अस्पताल में उपचार की सुविधा न होने का आरोप लगाया है।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *