family killed girls in honor

लव-मैरिज की जिद पर अड़ी युवती को परिवार ने मार डाला, फिर दफनाया; प्रेमी के कॉल पर पुलिस ने निकाला शव

ब्रेकिंग न्यूज़ सोनीपत

ग्यासपुर गांव में प्रेम विवाह करने की जिद पर अड़ी युवती की झूठी शान के लिए हत्या कर दी गई। उसको सिर पर भारी वस्तु से वार करके और गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया था। स्वजन ने खेत में काम करते समय कीटनाशक के प्रभाव से मौत होना बताकर उसका शव शनिवार सुबह दफना दिया था।

दोनों करना चाहते थे शादी

पुलिस को रविवार सुबह गांव ग्यासपुर में एक युवती की हत्या कर शव दफनाने की सूचना मिली थी। क्षेत्र के एक गांव के युवक ने पुलिस को सूचना दी थी कि युवती उसकी प्रेमिका थी। वह दोनों शादी करना चाहते थे, जबकि युवती के स्वजन इसका विरोध कर रहे थे। युवती ने उससे अपनी हत्या की आशंका जताई थी।

पुलिस ने सूचना के आधार पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र की खोदाई कराई। कब्र से ग्यासपुर के रमजानी की बेटी मनीषा(20) का शव निकाला गया। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और नाक से खून बहने के निशान थे। पुलिस ने डाक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की हत्या होने की पुष्टि हुई है। सिर पर भारी वस्तु से वार करके और गला दबाकर उसको मौत के घाट उतारा गया। पुलिस ने हत्या करने और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने बिसरा जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस को गुमराह करने का प्रयास

युवती हत्या कर शव दफनाने की सूचना पर पुलिस ग्यासपुर पहुंची और कब्र से शव निकलवाया। पुलिस ने स्वजन से पूछताछ की। युवती के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसके ताऊ अय्यूब नंबरदार ने पुलिस को दिए लिखित बयान में बताया कि मनीषा क्षेत्र के गांव मलिकपुर में एक खेत में दिहाड़ी पर भिंडी तोड़ने गई थी। वहां से आकर शाम को सो गई और सुबह को मृत मिली।

उनको लगा कि खेत में कीटनाशक के प्रभाव से उसकी मौत हो गई है। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को दफना दिया। उनको शव का पोस्टमार्टम कराने से कोई आपत्ति नहीं है।स्वजन के पास पुलिस के इन सवालों का कोई उत्तर नहीं है कि उसकी नाक से खून बहने और शरीर पर चोट के निशान होने का कारण क्या है?

ग्यासपुर गांव में युवती की हत्या कर शव दफनाने की सूचना मिली थी। विधिवत प्रक्रिया के तहत शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में सिर पर भारी वस्तु से वार करके और गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। फिलहाल अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। -इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, एसएचओ, थाना मुरथल।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *