sonipat beo office worker demand bribe sexually harrased woman for rte act admission

RTE में दाखिले के नाम पर मांगे 30 हजार:शारीरिक संबंध बनाने की मांग, सोनीपत BEO ऑफिस कर्मी की धुनाई, पुलिस दे रही आरोपी का साथ

जरा हटके ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत जिले में RTE के तहत दाखिला करवाने की एवज में रिश्वत मांगने और शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करने का मामला सामने आया है। आरोप BEO ऑफिस में तैनात कर्नचारी पर लगे हैं। उसने एक्ट के तहत बच्चे का दाखिला कराने के लिए महिला से 30 हजार रुपए मांगे और शारीरिक संबंध बनाने की मांग भी की।

पुलिस ने महिला केस वापस लेने का दबाव बनाया
वहीं जब महिला ने अपने पति को इसके बारे में बताया तो खूब हंगामा हुआ। महिला ने पति ने लोगों के साथ मिलकर आरोपी को जमकर पीटा। साथ ही पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन महिला के अनुसार जब मामला सिविल लाइन थाने पहुंचा तो पुलिस ने केस को रफा-दफा करने की कोशिश की और उस पर दबाव बनाया गया।

छात्र अभिभावक संघ के आने के बाद शिकायत दर्ज
महिला के अनुसार, पुलिस ने केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए उसे नवीन को पीटने का मामला दर्ज करने की बात कहकर डराया और दोनों पति-पत्नी को थाने में बैठाए रखा। जब मामला छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर के संज्ञान में आया तो उन्होंने थाना प्रबंधक सिविल लाइन को फोन करके मामले से अवगत कराया।

केस दर्ज किया, लेकिन FIR की कॉपी नहीं दी गई
महिला के अनुसार, छात्र अभिभावक संघ के सदस्यों के थाने में पहुंचने के बाद शिकायत लिखी गई और उसे घर जाने दिया गया। थाने में छात्र अभिभावक संघ की उपाध्यक्ष प्रवेश कुमारी और सचिव धर्मेंद्र के नेतृत्व में प्रदर्शन भी किया गया। वहीं अभी पुलिस की ओर से FIR की कॉपी भी नहीं दी गई है।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *