होली व दुल्हेंडी पर्व को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चाैबंद कर दी है। जीटी रोड को तीन जोन में बांटा गया है। यहां हुड़दंगियों से निपटने के लिए थाना वाइज पुलिस पार्टी बनाई गई है। इसके साथ 13 नाके शहर के अंदर लगाए जाएंगे। नाकों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। इसके साथ जिन गांवों में आपस में रंजिश चली आ रही है, वहां पर अभी से निगरानी शुरू कर दी है, ताकि कोई वारदात न हो सके। इसके साथ नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की विशेष ड्यूटी लगाई गई हैं। रात की शिफ्ट में तीन डॉक्टर सेवा देंगे।
सोमवार को पुलिस लाइन में जनरल परेड भी की गई। होली व दुल्हेंडी के दिन के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 2000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस ने जिले को अलग-अलग जोन में बांटा है। साथ ही 20 पीसीआर, 33 डायल-112 और 72 बाइक राइडर होली पर गश्त करेंगी। निरीक्षक जसपाल सिंह के नेतृत्व में मुरथल अड्डा, एनएच-44 आदि जगहों पर पैदल गश्त की गई। लोगों से अपील की कुछ भी गलत होता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। इसके साथ थाना मोहाना प्रबंधक निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में मोहाना, नैनातातारपुर आदि गावों में पैदल गश्त की गई।
विशेष डॉक्टर को भी बुला सकेंगे : नागरिक अस्पताल में सुबह दो डॉक्टर, दोपहर को 2 डॉक्टर व रात को तीन डॉक्टर ड्यूटी देंगे। आमतौर पर 4 डॉक्टर ही तीन शिफ्ट में तैनात रहते हैं। होली को लेकर 3 डॉक्टर बढ़ाए गए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर को कॉल करके बुलाया जाएगा। सबको इस बारे में सूचित कर दिया है। नागरिक अस्पताल पर 5 एम्बुलेंस रहेंगी । ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को रेफर किया जा सके।
सुरक्षा के तहत जारी की गाइडलाइन
- बाइक साइलेंसर उतारकर शोर करने पर कटेगा चालान, वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं।
- नशे में गाड़ी न चलाएं, निगरानी होगी।
- महिलाओं के साथ छेड़खानी न की जाए, शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।
- दुपहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति सवारी न करें और हेलमेट लगाएं।
- अनिच्छुक व्यक्तियाें काे रंग न लगाएं
- अजनबियाें और वाहन चालकाें पर पानी के गुब्बारे न फेंके
- रासायन एवं धातु युक्त रंगाें का इस्तेमाल न करें
ट्रैफिक पुलिस अल्कोहल सेंसर से जांच करेगी
पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को अल्कोहल सेंसर उपलब्ध करवाए गए हैं। जीटी रोड पर ढाबों व होटल के पास जांच की जाएगी। इससे वह शराबियों पर नकेल कस सकेंगे।
पुलिस द्वारा बेहतर सेवा व सुरक्षा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। होली पर्व पर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। हर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ लगातार गश्त करेंगे। राइडर, पीसीआर, डायल-112 की गाड़ियों की ड्यूटी लगाई गई है।