murder youth dead body found sonipat news

दो माह पहले गांव की युवती से प्रेम विवाह करने वाले युवक की हत्या कर शव फंदे पर लटकाया

ब्रेकिंग न्यूज़ मुरथल सोनीपत

मुरथल। दो माह पहले आर्यसमाज मंदिर में प्रेम विवाह करने के बाद अपनी पत्नी के साथ गांव कुमासपुर के पास स्थित ओमैक्स सिटी के बीपीएल फ्लैट में रह रहे युवक की फंदे पर लटकाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों मूलरूप से एक ही गांव के रहने वाले हैं। युवती का परिवार करीब डेढ़ दशक से सोनीपत के बंदेपुर में रह रहा है। युवक के पिता ने युवती के पिता व अन्य परिजनों पर उसके बेटे की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के पिता समेत परिवार के छह सदस्यों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दिल्ली के गांव टिकरी खुर्द निवासी महावीर सिंह ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा नीरज अमेजन कंपनी मुरथल में डिलीवरी ब्वाय का काम करता था। उसके बेटे ने दो माह पहले गांव बंदेपुर निवासी राज सिंह की बेटी रीना से आर्य समाज मंदिर, दिल्ली में प्रेम विवाह कर लिया था। उसके बाद वह ओमैक्स सिटी के बीपीएफ फ्लैट में रहने लगा। शनिवार देर शाम उसे सूचना मिली कि नीरज का शव फंदे पर लटका है। वह वहां पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रविवार को पुलिस ने समान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मृतक के पिता महावीर के बयान पर रीना के पिता राज के साथ ही उनके परिवार की सुनीता, विध्या, भानू, भानू की पत्नी बीनू व कलो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
20 दिन पहले बेटे को समझाने गए तो मिली थी धमकी
महावीर सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 20 दिन पहले वह परिवार के सदस्यों के साथ अपने बेटे को समझाने गए थे। वहां उन्होंने पहले उनकी नहीं सुनी। बाद में उसके बेटे नीरज ने कहा था कि वह उस लड़की के साथ नहीं रहना चाहता। इस पर युवती के पिता, परिजन व दो अन्य ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि वह अपने बेटे को ले जाए, नहीं तो वाह उसे नहीं छोड़ेंगे। उसके बाद भी उसका बेटा नहीं आया था।
पैतृक गांव गई युवती तो वहां हुई जान-पहचान
मामले के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक-युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं। युवती कुछ समय पहले अपने पैतृक गांव में गई थी। वहां पर ही उसकी युवक संग जान-पहचान हो गई थी। उसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। हत्या की सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं।
वर्जन
प्रेम विवाह करने वाले युवक का शव फ्लैट के अंदर फंदे पर लटका मिला है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। युवक के पिता ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिस पर छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम व एफएसएल की रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • कुलदीप सिंह, जांच अधिकारी, थाना मुरथल।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *