कुंडली। गांव रसोई के पास टीडीआई किंग्सबरी अपार्टमेंट की नौंवी मंजिल से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला कैंसर रोग से पीड़ित थी और काफी दिनों से मानसिक तनाव में रहती थी। पुलिस ने परिजनों के बयान पर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि टीडीआई किंग्सबरी अपार्टमेंट की नौंवी मंजिल पर फ्लैट में रहने वाली शोभा खन्ना (60) वीरवार देर रात दो बजे फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस दौरान परिजनों ने बताया कि शोभा खन्ना कैंसर से पीड़ित थी और मानसिक रूप से परेशान रहती थी। वह रात को बालकनी में टहल रही थी कि इसी दौरान नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।